`पिटाई कांड` पर स्वाति का `सच` !
Swati Maliwal On Bibhav Kumar: दिल्ली सीएम हाउस में मारपीट के मामले को लेकर स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। स्वाति मालीवाल ने खुद बताया उनके साथ उस दिन सीएम आवास में क्या कुछ हुआ था। इसके साथ ही बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर बड़ा खुलासा किया है।