Swati Maliwal Reaches Magistrate Court: तीस हजारी कोर्ट पहुंची स्वाति मालीवाल
May 17, 2024, 13:55 PM IST
Swati Maliwal Reaches Magistrate Court: स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट पहुंची। स्वाति मालीवाल मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने पहुंची हैं। स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस में मारपीट का आरोप लगाया है। CCTV फुटेज खंगालने की भी तैयारी चल रही है। CM के घर पर जिस कंपनी के CCTV लगे हैं। उसे लेटर लिखकर फुटेज लिया जाएगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक देर रात स्वाति मालीवाल की काउंसिलिंग भी की गई है। जिस तरह से उन्होंने मारपीट का आरोप लगाया है। ऐसे केस में दिल्ली पुलिस पीड़ित की काउंसिलिंग करवाती है।