Taal Thok Ke: मोदी का डंका...अब भी कोई शंका !
May 23, 2023, 23:50 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सिडनी के एरिना पार्क में 20 हज़ार से ज़्यादा भारतीयों को संबोधित किया था. ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को BOSS बताते हुए कहा कि उनके साथ मंच साझा करना गर्व की बात है. पीएम मोदी ने दुनिया में भारत की क्या पोजीशन है, कंट्रीब्यूशन क्या है, भारत की वैल्यूज़ क्या हैं...इन सबका प्रधानमंत्री ने ज़िक्र किया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.