Taal Thok Ke: अध्यादेश पर AAP को मिला Congress का साथ, विपक्षी बैठक में शामिल होंगे CM kejriwal
Jul 16, 2023, 20:03 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिला है. कांग्रेस ने इसे संघीय ढांचे को तोड़ने की कोशिश बताया है. कांग्रेस का साथ मिलने से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से अपना स्टैंड रखने की बात कही थी. अब आम आदमी पार्टी भी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी.