Taal Thok Ke: मोदी जी के आगे ना सिसोदिया झुकेंगे..ना सत्येंद्र जैन - AAP प्रवक्ता
Aug 08, 2023, 20:33 PM IST
संसद में मोदी सरकार के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है। एक तरह से 2024 का ट्रेलर चल रहा है। देखते- सुनते जाइये और अंदाज़ लगाइये कि 24 की पूरी पिक्चर कैसी होगी। कांग्रेस ने एक ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी को संसद में जवाब देने से भागते हुए दिखाया।...वहीं बीजेपी ने वीडियो पिक्चर रिलीज़ की...जिसमें राहुल गांधी और I.N.D.I.A. अलायंस दोनों को टारगेट किया। कैप्शन दिया- नाम बदलने से काम नहीं बदलता।