Taal Thok Ke: AIMIM नेता दानिश कुरैशी ने कहा- सरकार जुमे के दिन पर भी पाबंदी लगा दे
Jul 12, 2023, 21:27 PM IST
Taal Thok Ke: UCC पर को देश में बहस जारी है। केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इसको लागू करने को लेकर इशार कर चुकी है। AIMIM नेता दानिश कुरैशी ने कहा कि सरकार जुमे के दिन पर भी पाबंदी लगा दे।