Taal Thok Ke: AIMIM प्रवक्ता ने किसे कहा आतंकवादी? एंकर ने बोलने से रोका
Tue, 04 Apr 2023-7:46 pm,
पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर जबरदस्त हिंसा हुई थी. जिसके बाद ममता सरकार BJP के निशाने पर आ गई थी. अब ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर दंगे की आशंका जता दी है. Taal Thok Ke शो में AIMIM प्रवक्ता ने शोभायात्रा निकालने वालों को आतंकवादी बोला है. जिसके बाद एंकर दीपक चौरसिया ने उन्हें ऐसा बोलने से रोका है.