AIMIM प्रवक्ता बोले-धर्म के नाम पर छोटे-छोटे बिंदु छेड़कर नफरत फैलाई जा रही है
Aug 05, 2023, 19:09 PM IST
Taal Thok Ke: इलाहाबादी हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी में आज दूसरे दिन का एएसआई सर्वे हुआ, जिसमें हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों शामिल हुए। ताल ठोक के में AIMIM प्रवक्ता Pawan Rao ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा, डर इस बात का है जब धर्म के नाम पर छोटे-छोटे बिंदु छेड़कर नफरत फैलाई जा रही है, देश में कोर्ट है, संविधान है, वर्शिप एक्ट, लेकिन जब कोर्ट ऐसे ऐसे आदेश दे रहा इससे कोर्ट पर ही सवाल उठता है।