Taal Thok Ke: AIMIM प्रवक्ता ने कुख्यात `माफिया` अतीक को बताया मुस्लिम सांसद
Apr 17, 2023, 22:26 PM IST
अतीक और उसके भाई की हत्या पर यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा. घूम-फिरकर इस पूरी मर्डर मिस्ट्री का फोकस अब उस चिट्ठी पर आ गया है जो अतीक ने सुप्रीम कोर्ट के नाम लिखी थी. Taal Thok Ke में शो में AIMIM प्रवक्ता ने कुख्यात 'माफिया' अतीक अहमद को मुस्लिम सांसद बताते हुए उसका बचाव किया