Taal Thok Ke: AIMIM प्रवक्ता का दंगों पर बड़ा बयान बोले बर्दाश्त नहीं करेंगे
Apr 07, 2023, 22:39 PM IST
रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से बिहार सरकार लगातार सवालों के घेरे में है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी रखी है. जिससे वह एकबार फिर BJP के निशाने पर आ गए है. Taal Thok Ke शो में AIMIM पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अब हम दंगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.