Taal Thok Ke: बिहार हिंसा पर AK Bajpai ने JDU प्रवक्ता को घेरा, बोले नीतीश एक्सपोज हो गए हैं
Apr 01, 2023, 19:05 PM IST
महाराष्ट्र, बिहार टू बंगाल में हुई हिंसा पर सियासी बवाल मचा है. बंगाल में हुए दंगे को लेकर टीएमसी BJP पर हमलावर है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा क्रोनोलॉजी समझिए. इस पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा बंगाल में हालात बेहद खराब हैं.