Taal Thok Ke: I.N.D.I.A में ऑल इज नॉट वैल, लेफ्ट पर `ममता` से क्रोध में `दीदी`
Sep 02, 2023, 20:04 PM IST
Taal Thok Ke: मुंबई की बैठक से नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का प्रण लिया गया....राहुल गांधी से लेकर लालू यादव और शरद पवार और नीतीश कुमार ने मोदी के खिलाफ हुंकार भरी...दिखाया कि विपक्ष एकजुट होकर तैयार है..लेकिन बैठक के खत्म होने के कुछ ही देर बाद से ही इंडिया गठबंधन में रार और दरार की खबरें भी सामने आने लगीं...कल की बैठक के दौरान ही ममता बनर्जी के चले जाने की खबर थी बात में सूत्रों के हवाले से खबर आई कि सीट बंटवारे और मुद्दों पर आम राय न होने से ममता बनर्जी नाराज हैं.