Taal Thok Ke: एंकर का सवाल...शोभायात्रा भारत में नहीं तो पाकिस्तान में निकालें
Apr 10, 2023, 19:24 PM IST
बंगाल और बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी. अब हफ्तेभर बाद सोनीपत, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेरठ, इटावा में पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग और हत्या हुई है. Taal Thok Ke शो में एंकर दीपक चौरसिया ने मुस्लिम स्कॉलर से सवाल पूछा, शोभायात्रा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकालें.