Taal Thok Ke: Adipurush के खिलाफ देशभर में गुस्सा, ये रामायण नहीं `रामद्रोह` है
Tue, 20 Jun 2023-1:09 am,
Taal Thok Ke: Adipurush के डॉयलाग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्म में हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी, फिर से की गई बातचीत में उन्होंने यू टर्न ले लिया है, आदिपुरुष फिल्म के डॉयलाग राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा कि इसके लिए माफी नहीं मांगूगा, इसको मैं एक्शन में करके दिखाऊंगा। Adipurush पर महाभारत से लेकर रामायण में काम करने वाले कलाकारों ने अपना गुस्सा जताया है।