Taal Thok Ke: क्या केजरीवाल सच में जेल से चलाएंगे सरकार?
सोनम Mar 22, 2024, 20:34 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली शराब घोटाले में ED बुला रही थी, पर केजरीवाल नहीं आ रहे थे। दिल्ली हाईकोर्ट से इशारा मिलते ही ED कल खुद केजरीवाल के घर पहुंच गई। ...4 घंटे पूछताछ की...उसके बाद गिरफ्तार करके ED दफ्तर उठा ले आई। .कल रात से विपक्ष की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि उसके एक बड़े नेता को चुनाव से ऐन पहले गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज है.