Taal Thok Ke: ओवैसी Vs माधवी लता! वोट की फसल..`काटते रहो`!
सोनम Apr 20, 2024, 21:28 PM IST हाल ही में माधवी लता का मस्जिद की ओर तीर चलाने का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन, अब ओवैसी ने बीफ शॉप पर जाकर विवादित बयान दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान बीफ शॉप पर पहुंचे ओवैसी ने कहा, 'काटते रहो'. ताल ठोक के में आज इसी मुद्दे पर प्रदीप भंडारी के साथ देखिए बड़ी बहस.