Taal Thok Ke: यूपी का नंबर 1 और खूंखार माफिया था `अतीक` अहमद- पूर्व DGP
Wed, 12 Apr 2023-9:42 pm,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के पैर यूपी में काँपते है. माफिया अतीक ने कबूल किया कि उसकी माफियागिरी पहले ही खत्म कर दी गई है. Taal Thok Ke शो में यूपी के पूर्व DGP अरविंद जैन ने कहा कि मैं इसे यूपी का नंबर 1 और खूंखार माफिया मानता हूं.