Taal Thok Ke: प्रेम शुक्ला बोले-बाबरी मस्जिद को कांग्रेस के कार्यकाल में ढहाया गया
Dec 24, 2023, 18:42 PM IST
बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राममंदिर को फिर से बड़ा मुद्दा बनाया चाह रही है। अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर बीजेपी ने एक बार फिर से वोटर्स को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है। ताल ठोक के में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि रामनाम की महिला को अनंत है, इसलिए रामकाज के नाम पर चुनाव जीत लेने जैसे आरोप लगाना बहुत क्षूद्र सोच है।