Taal Thok Ke: बांग्लादेश टू पाकिस्तान..नया तालिबान!
सोनम Aug 21, 2024, 19:44 PM IST Taal Thok Ke: बांग्लादेश इस समय हिंदुओं के लिए नरक बना हुआ है. हर तरफ अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं पर बेरहमी हो रही है. उनके घर तोड़े जा रहे हैं, दुकानें लूटी जा रही हैं तो हिंदू कर्मचारियों शिक्षकों से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है. ऐसे तमाम मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे हैं.लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. आप कह सकते हैं बांग्लादेश टू पाकिस्तान नया तालिबान. क्योंकि दोनों ही जगहों पर तालिबानी तरीके अत्याचार हो रहा है. आज हम पाकिस्तान को भी डिबेट में इसिलए लेकर आए हैं. क्योंकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बीच पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यकों से नफरत की नई आग भड़का दी गई है. और इस आग में पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट भी झुलस गया है. वहां के चीफ जस्टिस को अहमदिया समाज जो अल्पसंख्यकों में गिने जाते हैं. उनके पक्ष में फैसला सुनाने की वजह से विरोध का सामना करना पड़ा है.