Taal Thok Ke: `ट्रेन` हादसा हो या `पुल` का गिरना...सियासत Non Stop
Jun 05, 2023, 21:34 PM IST
ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई हैं. इस हादसे के तुरंत बाद से विपक्ष, केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी को 5 सवालों के साथ चिट्ठी सौंप दी हैं. लेकिन, केंद्र सरकार ने इस हादसे की जांच CBI को सौंप दी है. तो वहीं बिहार के भागलपुर में 750 करोड़ रुपये की लागत वाला पुल गिरा है. जिसपर नीतीश सरकार ने जांच बिठा दी है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.