Taal Thok Ke: पटना से लड़ाई बेंगलुरू में बड़ी खाई !
Jul 16, 2023, 19:38 PM IST
2024 के चुनाव भले ही 7 से 8 महीने दूर हों...लेकिन सियासी दलों ने अपनी अपनी पिचों पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है...दो-दो सियासी टीमें सामने दिख रही हैं, एक तरफ है NDA यानि बीजेपी और सहयोगी दल समेत करीब 30 पार्टियां हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस- जेडीयू- TMC समाजवादी पार्टी समेत करीब 24 दल साथ बताए जा रहे हैं. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.