Taal Thok Ke: `80% विधायकों ने उद्धव ठाकरे को समझाया था, लेकिन वह नहीं माने`
May 11, 2023, 20:19 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राजनीतिक संघर्ष 2022 पर अपना फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया उन्होंने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दिया है. जिस कारण से पुरानी सरकार वापस से बहाल नहीं की जा सकती है.