Taal Thok Ke: बीजेपी की जीत पर सपा प्रवक्ता का बड़ा बयान | Assembly Elections 2023
Dec 04, 2023, 19:18 PM IST
Assembly Elections 2023:तीन राज्यों में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी अब सरकार बनाने की एक्सरसाइज़ में लग गई है। तीन मुख्यमंत्री भी चुनने हैं इसलिये बैठकों पर बैठकें हो रही हैं। कारें एक बंगले से दूसरे और दूसरे से तीसरे बंगले जा रही हैं। इसी बीच आज से 17वीं लोकसभा का आखिरी शीत सत्र भी शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे तो जैसे कल बीजेपी हेडक्वार्टर में स्वागत हुआ था. वैसे ही आज संसद में हुआ। NDA के सारे सांसदों ने खड़े होकर नारे लगाए। ''तीसरी बार भी मोदी सरकार, बार-बार मोदी सरकार, एक गारंटी मोदी की गारंटी जैसे नारे लगाये। प्रधानमंत्री ने विपक्ष को कई पॉलिटिकल टिप्स दिये। विपक्ष को कहा कि तीन राज्यो की हार से निराश ना हों और इस हार का गुस्सा संसद के अंदर ना निकालें। उन्होंने विपक्ष को कहा कि अपने भीतर की निगेटिविटी को निकालें। थोड़े पॉज़िटिव और कंस्ट्रक्टिव बनें। लोकसभा के शीत सत्र में सरकार 21 अहम बिल पास कराना चाहती है। प्रधानमंत्री ने जो नसीहत दी, उसका ये भी एक कारण है। मोदी ने विपक्ष से निगेटिविटी दूर करने को कहा। लेकिन कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी उनके मज़े ले रहे थे, उनकी हार का मज़ाक उड़ा रहे हैं, उनकी दुखती रग को छेड़ रहे थे। रहा सवाल निगेटिविटी खत्म करने की अपील का, तो वो आज भी दिखी। कई विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी की 3 राज्यों की जीत पर ही सवाल उठाये गये। पूछा गया कि माहौल तो खिलाफ़ था, फिर बीजेपी जीत कैसे गई? एक बार फिर घुमा-फिराकर EVM वाला एंगल निकाला गया। तो क्या प्रधानमंत्री मोदी वाकई आज विपक्ष के मज़े ले रहे थे? या फिर सच में उन्होंने 'Idea for I.N.D.I.A' के ज़रिये विपक्ष को अपने मैजिक टिप्स दिये हैं? इसी पर बहस की शुरूआत करेंगे।