Nitish Kumar Sex Controversy: नीतीशे कुमार..गुस्सा अपरंपार!
Nov 10, 2023, 20:38 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों से इन्हीं सवालों में हैं। नीतीश की अब तक की छवि विनम्र नेता की रही है। लेकिन 7 तारीख को विधानसभा और विधानपरिषद को उन्होंने जिस तरह से Sex पर एजुकेट किया, वो उनके खिलाफ बड़ा मुद्दा बन चुका है। हांलाकि अगले दिन उन्होंने अगर-मगर के साथ माफ़ी भी मांगी ली। ..लेकिन कल फिर बिहार विधानसभा में अपने गुस्से से नया बवाल खड़ा कर दिया। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने मांझी को अपमानित किया है.