पांच साल बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता
सोनम Wed, 23 Oct 2024-9:58 pm,
पांच साल बाद भारत और चीन के बीच तनाव खत्म होने की उम्मीद प्रबल हुई हैं...नई दोस्ती की शुरुआत होती नजर आ रही है...क्योंकि पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस में अब से कुछ देर में मुलाकात होने वाली है...माना जा रहा है इस मुलाकात से रिश्तों पर जमी धूल साफ होगी और बहुत से विवादों से छुटकारा मिलेगा...क्योंकि चीन की तरफ से इस बार सकारात्मक रुख नजर आ रहा है...इसके पीछे फिलहाल सबसे बड़ी वजह है ...पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात से पहले ही LAC पर दोनों देशों के बीच पेट्रोलिंग से जुड़े पांच साल पुराने विवाद का सुलझ जाना...इसके पीछे भारत की वो कूटनीतिक ताकत भी है जिसके दम पर भारत समूची दुनिया में शक्तिशाली बनकर उभरा है...लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या चीन पर एक बार फिर से भरोसा करना सही होगा...कहीं ऐसा न हो..कि हम करते रह जाएं बात...और वो पीठ पीछे से करे घात ...इस बात की क्या गारंटी है कि इस बार की मुलाकात के बाद चीन शांति की राह पकड़ लेगा..