Taal Thok Ke: कांग्रेस ने `पुण्य` गंवाया?
सोनम Jan 11, 2024, 22:10 PM IST क्या कांग्रेस मोदी विरोध में हद से बहुत आगे नहीं निकल गई है। क्या INDI अलायंस को अंदाज़ा नहीं था कि जो कुछ वो करने जा रहा है, उसके बाद उसपर भारत विरोधी ही नहीं, भगवान विरोधी होने का भी ठप्पा लगाया जाएगा?..अनुमान के मुताबिक़ कांग्रेस ने फिर कच्ची कौड़ी खेली...और राम मंदिर के उद्घाटन का बायकॉट करके बीजेपी को सारा खेल दे दिया।