Ajay Alok बोले-कल परिवारवाद के शहजादे शहजादियों की भीड़ लगी हुई थी
Jun 24, 2023, 22:36 PM IST
Taal Thok Ke: पटना में हुई महागठबंधन की बैठक में अरविंद केजरीवाल के बैठक छोड़ने बाद विपक्षी एकता सवालों के घेरे में आ गई है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ बैठक में चर्चा कराने की कोशिश की। लेकिन चर्चा नहीं होने पर वो बैठक छोड़कर चले गए। वहीं BJP के प्रवक्ता Ajay Alok ने कहा कि कल परिवारवाद के शहजादे शहजादियों की भीड़ लगी हुई थी, साथ ही उन्होंने कहा इस गठबंधन की सबसे बड़ी समस्या कांग्रेस है।