Taal Thok Ke: BJP प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी को घेरा, बोले अतीक-अशरफ को खुला संरक्षण
Apr 18, 2023, 20:23 PM IST
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के अगले दिन 25 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था- माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे. तब के अब तक जो हो चुका है वो सबके सामने है. आज सीएम योगी का भी बड़ा बयान आया कि यूपी में माफ़िया के दिन पूरे हो चुके हैं...