Taal Thok Ke: क्या नीतीश कुमार में साहस है दंगाइयों पर गोली या लाठी चला सकें? -शलभ मणि त्रिपाठी
Apr 01, 2023, 19:20 PM IST
महाराष्ट्र, बिहार टू बंगाल में हुई हिंसा पर सियासी बवाल मचा है. 2024 के चुनाव से पहले इस पर सियासत तेज हो गई है. BJP प्रवक्ता ने कहा क्या नीतीश कुमार में साहस है दंगाइयों पर गोली या लाठी चला सकें?