Taal Thok Ke: कांग्रेस की मानसिकता, गांधी परिवार के लिए अलग कानून बने- BJP
Apr 06, 2023, 21:03 PM IST
BJP के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. पीएम ने हनुमान जी का सामना जब राक्षसों से हुआ, उसपर एक वक्तव्य दे रहे थे. जिससे कांग्रेस पार्टी आग-बबूला हो गई. Taal Thok Ke शो में BJP प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता, गांधी परिवार के लिए अलग कानून बनाया जाए.