Taal Thok Ke: AIMIM को अतीक अहमद शहीद दिखाई देते हैं, BJP प्रवक्ता का AIMIM नेता पर जोरदार हमला
Apr 24, 2023, 20:26 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 'ना रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती'. इसी के साथ बीजेपी के विरोधी असद के एनकाउंटर वाले दिन से ही आरोप लगा रहे हैं कि ये सब चुनावी फ़ायदा उठाने के लिये हो रहा है. आज भी ओवैसी ने कई सवाल उठाए. 'ताल ठोक के' में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.