Taal Thok Ke: कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं है, इसलिए गाली-गलोच पर आई- बीजेपी
Apr 27, 2023, 20:36 PM IST
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बोल दिया है. जिसके बाद उन्होंने अपने इस बोल का डैमिज कंट्रोल भी किया है. खरगे ने कहा कि उन्होंने पीएम को नहीं बल्कि BJP को जहरीला सांप बोला है.