Taal Thok Ke: नई संसद के उद्घाटन पर बॉयकॉट से निकलेगी मोदी की काट?
May 24, 2023, 23:54 PM IST
देश की 20 सियासी पार्टियों ने संसद के उद्घाटन का इसलिये बायकॉट कर दिया है, क्योंकि उद्घाटन PM मोदी के हाथों हो रहा है लेकिन सरकार का भी अब तक का स्टैंड क्लीयर है कि नई संसद का उद्घाटन तो प्रधानमंत्री मोदी ही करेंगे.