Budget Session 2024: शोर मचाओगे.. `साफ` हो जाओगे!
सोनम Jan 31, 2024, 22:28 PM IST आज राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की जो उपलब्धियां गिनाईं, उन्हीं में अयोध्या के राम मंदिर का भी ज़िक्र था। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी संसद के बाहर जो बयान दिया, वो 'राम-राम' से शुरू किया। इससे 24 की चुनावी टोन समझ सकते हैं..जो जय श्रीराम से 'राम-राम' पर आती दिख रही है। लेकिन शीत सत्र के अनुभव लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज विपक्ष को कई नसीहतें दीं। नसीहतों का निचोड़ ये था कि ये सिर्फ़ 10 दिन का सत्र है, अच्छा होगा कि विपक्ष संसद को चलने दे और देश के काम होने दे।