Taal Thok Ke: `बुलडोजर`.. मजहब बदला है?
Taal Thok Ke: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी कहते कुछ हैं. और करते कुछ हैं. अपने आरोपों को सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी आम सहमति का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन टकराव को बढ़ावा देते हैं. लेकिन सोनिया ने अपने लेख में जिस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर है वो है बुलडोजर एक्शन. उन्होंने आरोप लगाया कि. तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और धमकी का अभियान एक बार फिर तेज हो गया है. सोनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में, बुलडोजर फिर से सिर्फ और सिर्फ आरोपों के आधार पर अल्पसंख्यकों के घरों को जमींदोज कर रहे हैं. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई में उचित प्रक्रिया के उल्लंघन का आरोप लगाया है कि कहा कि मजहब के आधार पर सामूहिक सजा दी जा रही है. सोनिया गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर सांप्रदायिक मुद्दा उठाने और झूठ बोलने के संगीन आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए मजहबी आधार पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई हैरानी की बात नहीं है. सोनिया ने ये भी लिखा है कि चुनाव में हार के डर से पीएम मोदी ने उकसावे में सांप्रदायिक बयानबाजी की. और ऐसा कर उन्होंने अपने पद की गरिमा और मर्यादा की पूरी तरह उपेक्षा की. गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने लेख में सिर्फ अल्पसंख्यक लिखा है. किसी धर्म विशेष का जिक्र नहीं किया. सोनिया ने चुनावी नतीजों को PM मोदी की निजी, राजनीतिक और नैतिक हार बताया है. और दावा किया कि जनादेश ने मोदी के तमाम दावों को नकारा और विभाजन, कलह और नफरत की राजनीति को भी खारिज कर दिया. सोनिया के इस लेख ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. बीजेपी पलटवार कर रही है.