Taal Thok Ke: बच्चों के पिता ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल !
सोनम Mar 20, 2024, 19:51 PM IST Badaun Double Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के बदायूं में 19 मार्च मंगलवार को बाबा कॉलोनी में 2 मासूम सगे भाइयों की गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी साजिद को ढूढकर एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं, दूसरे आरोप जावेद की तलाश की जा रही है. इसी बीच पीड़ित पिता का बयान सामने आया है. देखें, इस हत्याकांड और साजिद के एनकाउंटर को लेकर मृतकों के पिता ने क्या कहा?