Taal Thok Ke: यूपी में योगी दिखाएंगे `10 का दम` ?
सोनम Aug 10, 2024, 20:06 PM IST योगी वर्सेस अखिलेश 24 का समर शेष.. और इस समर में दांव पर लगी हैं वो 10 विधानसभा सीटें जिन पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है.. फिलहाल 10 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन में मुकाबला पांच - पांच की बराबरी पर है. इन्हीं 10 सीटों में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है.. इस सीट को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए खुद सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचे, 3 दिन में ये दूसरा मौका है जब सीएम योगी अयोध्या आए हैं.. क्योंकि मिल्कीपुर बीजेपी के लिए महज एक सीट नहीं लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार का बदलापुर है