Taal Thok Ke: बहराइच पर अखिलेश को BJP प्रवक्ता ने घेरा!
Oct 21, 2024, 19:30 PM IST
Taal Thok Ke: क्या बहराइच हिंसा सुनियोजित थी, फिक्स थी, पहले से निर्धारित थी. बीजेपी पर ये संगीन आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साफ साफ आरोप लगाया है कि यूपी में चुनाव है. इसीलिए बीजेपी ने जानबूझकर दंगे वाला दांव चला है और ये दंगा सिर्फ और सिर्फ चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया गया है. यही बात उनके चाचा और एसपी नेता रामगोपाल यादव ने भी कही उन्होंने कहा कि बहराइच में सांप्रदायिक दंगा हुआ नहीं बल्कि कराया गया है. सवाल ये उठता है कि क्या गोलीबारी और पत्थऱबाजी फिक्स थी. मर्डर फिक्स था. उपद्रव फिक्स था. इस पर बात करेंगे लेकिन जब आरोप लगे तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उसी अंदाज में प्रहार किया और अखिलेश यादव को सीधी नसीहत दे डाली, कहा दंगे पर अखिलेश को बात करने का अधिकार ही नहीं है जिनके राज में हर दिन दंगा होता था. उन्होने आरोप लगाया कि अपराधियों के पीछे कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी का हाथ जरूर निकलता है और अखिलेश खुद तमाम तरह के माफिया के सरदार हैं. कुल मिलाकर मामला यूपी में होने वाले उपचुनाव पर उछल गया है. क्योंकि बहराइच दंगों को उपचुनावों से सीधे सीधे जोडने की कोशिश की गई है.