Taal Thok Ke: `अराजकता` फैलाओगे.. तो बख्शे नहीं जाओगे!
Oct 07, 2024, 19:52 PM IST
त्योहारों के बीच यूपी में अशोभनीय टिप्पणियों पर छिड़े घमासान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी संप्रदाय जाति धर्म के खिलाफ, साधु संतों महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लेकिन अगर विरोध जताने के नाम पर अगर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर कोई अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. अराजकता फैलाने वाले को उसकी कीमत चुकानी होगी. ये बात योगी ने यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कही तो साथ ही ये भी कहा कि यूपी में बहू बेटियों की सुरक्षा की भी अनदेखी न हो.