Taal Thok Ke: I.N.D.I.A. पर NDA उलझ गया...! विपक्ष की आतंकवादियों से तुलना?

Jul 25, 2023, 20:24 PM IST

अभी हफ्ते भर पहले विपक्ष की 26 पार्टियों ने बेंगलुरू में अपने गठबंधन का नामकरण किया था।.....इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस..जिसका शॉर्ट फॉर्म होता है- इंडिया।...तब से विपक्षी दलों के मुंह पर इंडिया चढ़ा हुआ है। वो मानकर चल रहे हैं कि 24 के चुनाव में NDA के सामने INDIA ज़्यादा क्लिक करेगा...और ऐसा लगेगा कि असली इंडियन तो बस यही 26 विपक्षी पार्टियों वाले ही हैं। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की धज्जियां उड़ा दीं। ...मणिपुर हिंसा को लेकर जब विपक्षी दलों ने आज भी दोनों सदन नहीं चलने दिये...तो इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी उसपर हमला किया।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link