Taal Thok Ke: `मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नही चाहती कांग्रेस` बीजेपी प्रवक्ता का बयान | Manipur Video
Jul 20, 2023, 21:02 PM IST
Taal Thok Ke: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने में लगे हैं. वही बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस इसपर चर्चा नही चाहती है. वह बस राजनीति करना चाहती है और किसी भी तरह संसद सत्र को चलने से रोकना चाहती है.