Taal Thok Ke: देश करेगा कांग्रेस की गारंटी पर यकीन ?
सोनम Apr 05, 2024, 21:24 PM IST लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस के न्याय पत्र को जारी किया. जातिगत जनगणना, आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 परसेंट से ज्यादा करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और नई शिक्षा नीति में संशोधन करने समेत कई वादे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए हैं. इसमें मनरेगा मजदूरी 400 रुपए दिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने और जाति जनगणना कराने का वादा किया गया है.