Taal Thok Ke: `सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने का काम Congress पार्टी करती रही है`
Aug 04, 2023, 21:01 PM IST
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फ़ैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर रोक लगा दी।..तीन अदालतों से झटका खाने के बाद राहुल गांधी को अंतत: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। ..अब जैसे ही उनकी संसद सदस्यता बहाल होगी, हम भी फिर से उनके नाम के साथ पूर्व सांसद की बजाए सांसद लिखेंगे।