Taal Thok Ke: 20 हजार करोड़ रुपए क्या दलाली के पैसे हैं, Adani पर जांच करवाइए -Congress प्रवक्ता
Apr 11, 2023, 23:29 PM IST
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश में लोकतंत्र कहीं नहीं दिखाई दे रहा है. संसद की सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार वायनाड पहुंचे. उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ. साथ में प्रियंका वाड्रा भी थीं.