Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता ने गौरव भाटिया को घेरा, बोले BJP बिग जीरो हो गई है ?
May 16, 2023, 21:09 PM IST
कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद अब दिल्ली में CM पद के लिए नाटक शुरू हो गया है. डीके शिवकुमार कल से लगातार टीवी पर हैं, वहीं सिद्धारमैया दिल्ली तो आ गए, लेकिन उनके दर्शन दुर्लभ हैं. सूत्रों के मुताबिक़ अभी तक जितने फॉर्मूले निकलकर आए हैं. डीके शिवकुमार ने उन सभी ठुकरा दिया है.