Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता का बीजेपी पर बड़ा हमला
Oct 22, 2024, 19:22 PM IST
Taal Thok Ke: आज बिहार के अररिया से एक बयान पर घमासान छिडा हुआ है. ये बयान अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने दिया. उन्होंने कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू कहने में कैसी शर्म है. ये बयान प्रदीप सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया के मंच से दिया. अब बयान आया तो इस पर बवाल मचना तय था. अररिया में ही विपक्ष के कुछ लोगों ने बयान पर विरोध जताया तो लालू की पार्टी RJD ने कहा है कि ये नफरती चिंटू हैं इनको कुछ और नहीं आता है इसीलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस ने भी बयान का विरोध किया है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर प्रदीप सिंह के बयान के मायने क्या हैं. उन्होंने हिंदू बनने वाला बयान क्यों दिया.