Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता का तंज-हम 24 तक बंद, 24 के बाद आप बंद हो जाओगे
Sep 30, 2023, 00:28 AM IST
Taal Thok Ke: आगामी चुनावों से पहले ही जहां BJP अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं विपक्षी दलों का महागठबंधन I.N.D.I.A. बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां पंजाब में कांग्रेस और AAP आमने सामने हैं तो वहीं I.N.D.I.A गठबंधन के जरिए विपक्षी दलों को जोड़ने की कोशिश करने वाले नीतीश कुमार के तेवर अलग दिखाई दे रहे हैं. ताल ठोक के में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम 24 तक बंद हैं, 24 के बाद आप बंद हो जाओगे।