Taal Thok Ke: मुस्लिम आरक्षण..`वोट जिहाद` है?
सोनम May 01, 2024, 02:12 AM IST लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला था. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. जिसे लेकर सियासत जारी है. इस मुद्दे पर देखिये Zee न्यूज़ के ख़ास शो ताल ठोक के में प्रदीप भंडारी के साथ जोरदार बहस.