Taal Thok Ke: कांग्रेस का LJP पर तंज-आपके नेता को पलटने के नाम पर पुरस्कार मिल जाता
Jun 11, 2023, 20:40 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ मेगा रैली का आयोजन किया। इस रैली में कपिल सिब्बल ने कहा मोदी सरकार के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट होने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने LJP पर तंज कसते हुए कहा कि आपके स्वर्गीय नेता को पलटने के नाम पर पुरस्कार मिल जाता, उनको तो मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था।