Taal Thok Ke: `संविधान`... विपक्ष का नया `प्लान` ?
Taal Thok Ke: मोदी 3 प्वॉइंट ओ में आज संसद सत्र का पहला दिन था. उम्मीद की जा रही थी कि सबपकुछ शांतिपूर्ण ढंग से निपटेगा. क्योंकि पहले और दूसरे दिन सिर्फ सभी सांसदों के शपथ का कार्यक्रम होता है. ऐसे में माना जा रहा था कि शपथ की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से होगी. शुरुआत शांतिपूर्ण की नजर आई. जब प्रधानमंत्री मोदी ने सदन के बाहर संबोधन में सभी सांसदों ने सदन चलाने में सहयोग की अपील की और नसीहत भी दी. कि सदन में व्यवधान और हंगामा नहीं बल्कि काम होना चाहिए. लेकिन इसी दौरान उन्होंने आपात काल को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. आपको बता दें कि कल यानि 25 जून को ही वर्ष 1975 में कांग्रेस राज में आपातकाल लगाया गया था.